अध्यक्ष लालसिंह भाटी के नेतृत्व में 21 किलो फूलो की माला से स्वागत किया गया एवं इस अवसर पर अजमेर जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, पाली जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी, रामदेवरा ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़, जयपुर जिलाध्यक्ष ओमसिंह राठौड़, जोधपुर युवाध्यक्ष अनिलसिंह बड़गुर्जर, नाथूसिंह पोपावास, पूर्व जालोर जिलाध्यक्ष मगसिंह आहोर, मदन सिंह जालोर का स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि संगठित समाज ही हमेशा आगे बढ़ सकता है समाज बंधु संगठित रहे एवं राजनीतिक दलों को ताकत का अहसास कराए ।
जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान ने कहा कि आगामी चुनावों में रावणा राजपूत समाज राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखायेगा इस अवसर पर बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष बाबुसिंह भाटी, जसोल अध्यक्ष बाबूसिंह इन्दा, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी तिलवाड़ा, कोषाध्यक्ष राणसिंह पडियार, डूंगरसिंह चौहान , बालोतरा ग्रामीण युवाध्यक्ष लूण सिंह भाटी तिलवाड़ा, बाबूसिंह चौहान, बुद्धसिंह देवड़ा, गणपतसिंह सिसोदिया, वने सिंह मेवानगर, नरपत सिंह साजियाली, स्वरूपसिंह चौहान भंवरसिंह भाटी, चंदनसिंह चौहान , तेजसिंह चौहान, पहाड़ सिंह कुण्डल मेजर दलपत शक्ति संगठन अध्यक्ष हनुमानसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मग सिंह दहिया मक्खन ने किया