समाज उत्पादक शिविर का समापन
समदड़ी निकतवती जेठन्तरी मे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी मे समाज उत्पादक शिविर का समापन विधालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार चौपड़ा व प्रभारी शिक्षक द्वारा किया गया 15 दिन चले इस शिविर में छात्र व छात्रोंओ द्वारा गाव के मुख्य – स्थलो,मंदिरो ,मुख्य मार्गो की साफ-सफाई की गई और छात्रोंओ द्वारा पेड़ो पर पक्षीयो के लिए पिरेन्ड़े लगाए गए इस शिविर मे कक्षा 11वी उत्तीर्ण विधार्थियो ने इस शिविर मे भाग लिया शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाप ,छात्र ,छात्राओ द्वारा विधालय मे पेड़ पौधे लगाए गए |