सरकारी अस्पताल में जांच अवश्य करवाए
धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी ने आज दर्जनों गांवों का दौरा कर आमजन से मुलाकात की तथा क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने पर चिन्ता जाहिर करते हुए आमजन को वर्षा ऋतु में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से सावधान रहकर समय पर इलाज करवाने का आह्वान किया।
प्रधान चौधरी ने विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु अपना बचाव वह समय पर इलाज करवा कर ही किया जा सकता है इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर आमजन से मुलाकात कर समस्याएं सुनी प्रधान चौधरी ने रविवार को मांगता, खत्रियों की बेरी, दूधू, मुकने का तला, सारणों की ढाणी, भलीसर सहित कई गांवों का दौरा किया।