सिरोही-जालोर सांसद देवजी पटेल आहोर के उम्मेदपुर, चरली, आहोर, पादरली, भेसवाड़ा, लेटा, गोदन का सर्वे कर स्थानीय विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित,उपखण्ड अधिकारी से बाढ़ हालात पर चर्चा कर
सेना टीम, एक NDRF टीम को लगाने के निर्देश देकर जनमाल की हालातो का लिया फिड बेक देबावस बिशनगढ़, सायला, आमजन से बाढ़ पर लोगो को बंधाई हिम्मत, सायला मालियों की ढाणी,धानसा, धन्नानी, सिराणा ,तुरा, लोदराउ, आलासन, निम्बावास, पोषाणा, धुम्बडिया, बागोड़ा, सांचोर नहर क्षेत्र, सांचोर शहर से लगभग 120 लोगो को होलिकोप्टर टीम, सेना, NDRF, प्रशासन, पुलिस, आमजन की मदद से रिस्क्यु ऑपरेशन से फसे लोगो को होलिकोप्टर व बोट से बाहर निकाला साथ ही हजारों लोगों बाढ़ हालात को देखते उन्हें सुरक्षित स्थल पहुचाया गया है
सांसद लगातार दोनों कलेक्टर से हर स्थिति पर फीडबेक ले रहे है सिरोही के रेवदर, सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा क्षेत्र की फीडबेक पर सेना के 4 होलिकोप्टर, NDRF, सेना को अलग अलग स्थल पर रिस्क्यु ऑपरेशन के लिए टीम तैयार है सूचना मिलते ही तुरत जानमाल को नुकशान होने से तुरन्त प्रभाव से बचाया जा सके सांसद देवजी पटेल ने बताया नहर टूटने के बाद बाढ़ हालात पर रात्रि से दूसरा रिस्क्यु ऑपरेशन पर शरू किया है टीम अलर्ट कर जल्दी प्रातःकाल फसे लोगो को निकालने के लिए सेना तैयार कर दी गयी है।