जालोर के सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी चौहान को जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान २०१६ में मारवाड़ रतन सम्मान से नवाजा गया। सियाणा की लाडली को मारवाड़ रतन सम्मान पर गांव में खुशी का माहौल है। मारवाड़ रतन से सम्मानित महेश्वरी के पिता प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर किए प्रदर्शन पर जोधपुर में शिवराज सिंह ने सम्मान किया। कार्यक्रम गजसिंह द्वितीय मुख्य प्रबंध न्यासी मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट मारवाड़ जोधपुर द्वारा १२ मई २०१७ को आयोजित किया। सम्मान समारोह में १४ जनों को सम्मानित किया गया। सम्मानितों की सूची में सियाणा की महेश्वरी चौहान सबसे कम उम्र की थी। गौरतलब है कि महेश्वरी चौहान निशानेबाजी में इटली में आयोजित इंटरनेशनल शॉटगन ओपन जूनियर प्रतियोगिता की तीन स्पद्र्धा का कांस्य पदक जीते हंै। इटली में अन्तरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में १२ देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा २०१२, १३ व १४ में भी गोल्ड मेडल हासिल किए। जूनियर इन्टरनेशनल थाइलैण्ड दुबई स्पेन शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। १५ नवम्बर को पटियाला पंजाब में आयोजित नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
सियाणा की निशानेबाज महेश्वरी चौहान मारवाड़ रतन से सम्मानित
विश्व जूनियर शूटिंग चैपिंयनशिप में जालोर जिले की सियाणा की महेश्वरी चौहान भी थी। ९ व १८ सितंबर को इटली के लोनाटों में आयोजित होने वाली विश्व चैपिंयनशीप में भाग लिया। इस चैंपियनशिप में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने कुल १५ खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। सभी खिलाडियों ने अक्टूबर में तेहरान (ईरान) में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेकर भाग्य अजमाया था। जिला परिषद सदस्य प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली में तुगलकाबाद में १९ से २९ दिसम्बर २०१२ तक आयोजित नैशनल राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में महेश्वरी ने स्कीट शूटिंग जूनियर महिला प्रतियोगिता में भाग लेकर रजक पदक प्राप्त किया। २०१२ तुगलकाबाद गोल्ड पदक, २०१३ को दिल्ली में गोल्ड पदक, २०१४ को पटियाला में गोल्ड पदक, २०१५ को जयपुर में गोल्ड पदक सहित कई खिताब अपने नाम कर जिले, गांव व राज्य का नाम रोशन किया।