बालोतरा ( बाड़मेर ) – माली समाज सुन्देशा सेवा समिति के तत्वावधान में बालोतरा से सुन्धा माता दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ अप्रिय कारणों से स्थगित किया गया है।
समिति के महामंत्री पंकज सुन्देशा ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा से सुन्धा माता दर्शनार्थ पद यात्रा संघ जो रवाना होने वाला था। जिसको अप्रिय कारणों से स्थगित किया गया है। उन्होने सभी पद यात्रियों से आग्रह किया है कि आगामी बैठक में निर्णय कर समय में पावन पद यात्रा संघ रवाना होगा। उसकी सूचना पूर्व में दी जाएगी।