सैनिक कल्याण सलाहकार समिति 22 दिसंबर तक
करेगी शहीदांे के परिजनांे का सम्मान
बाड़मेर, 20 सितंबर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर के नेतृत्व मंे समिति 22 दिसंबर तक बाड़मेर जिले के शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का सम्मान करेगी। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनने के साथ जिला प्रशासन अथवा राज्य सरकार स्तर से निराकरण कराया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर, समिति सदस्य कर्नल मोतीसिंह, मेजर गुर्जर, कर्नल जगदेवसिंह शहीदांे के घर जाकर उनके आश्रितांे, परिजनों का सम्मान कर रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितंबर को बायतू, बायतू पनजी, बायतू भोपजी, कोसरिया, सणतरा, हुलोनी एवं 22 सितंबर को नोसर, भूका, वरिया, कोरना, नेवरी, रेवाड़ा जेतमाल, पतासर मंे समिति अध्यक्ष एवं सदस्य पहुंचकर शहीदांे के आश्रितांे, परिजनांे का सम्मान करेंगे। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।