जयपुर, 8 सितम्बर। देश के प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड के लिये राजस्थान की 5 परियोजनाओं के लिए नॉमिनेशन हुआ है। राजस्थान एनएचएम ने अपनी उपलब्धियों व कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए इस समारोह में अपनी स्टॉल लगाई है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान की सीमेम, आरबीएसके, आशा टीबी स्क्रीनिंग, आदर्श पीएचसी एवं मदरमिल्क बैंक परियोजनाओं का नॉमिनेशन हुआ है। श्री जैन ने बताया कि स्कॉच अवार्ड समारोह दिल्ली में शनिवार को आयोजित किया जायेगा और इस समारोह में स्कॉच अवार्ड दिए जाएंगे।
—