स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बालोतरा- इनरव्हील क्लब व राजकीय नाहटा चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l इनरव्हील क्लब द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राणुलाल खत्री के हाथों स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया l SNCU Incharge डॉ कमल मूंदड़ा ने स्तनपान के फायदे बताते हुए कहा कि मां को बच्चे के जन्म के 1 घंटे भीतर स्तनपान करवाना चाहिए तथा पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए l
स्तनपान से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है उनका बौद्धिक व मानसिक विकास होता है स्तनपान कराने सेमाताओं को भी अनेक फायदे होते हैं l सभी नव प्रसूता ओं के सामने एक वीडियो चला कर उन्हें यह बताया गया कि बच्चों को किस तरह से दूध पिलाना चाहिए l इनरव्हील सदस्यों द्वारा नव प्रसूताओ से आग्रह किया कि वे बच्चों को स्तनपान कराएं तथा 6 माह तक बच्चों को केवल मां का दूध ही दे l क्लब द्वारा स्तनपान से जुड़े तथ्यों पर पेम्प्लेट भी बांटे गए तथा सभी नव प्रसूता ओं में फल बांटे गए l इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष उमा मूंदड़ा ,कविता बाफना ,चित्रा श्रीमाली ,सुमित्रा सेठिया ,सुमित्राखत्री ,प्रीति जैन ,ममता गोलेछा ,पवित्रा डागा ,रेखा ड़ोसी,मेलनर्सSNCU Incharge गोपाल सिंह ,मेल नर्स कस्तूराराम, मेलनर्स भैराराम व nurse नाज़नीन आदि उपस्थित रहे l
इनरव्हील क्लब द्वारा जाह्नवी हॉस्पिटल में भी पोस्टर लगाए गए व pamphlet बांटे गए l