सरपंच की कप्तानी में डबोई टीम विजय
धोरीमन्ना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को पंचायत समिति के खेल मैदान में खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायतो के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। पंचायत समिति की राणासर कल्ला, मीठड़ा खुर्द, खारी, मेहलू, मांगता, भालीखाल, नेड़ीनाडी एवं डबोई ग्राम पंचायत के मध्य कबड्डी के मैच खेले गए।
इसमें डबोई ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश विश्नोई की कप्तानी में डबोई टीम प्रथम स्थान पर रही तथा नेड़ीनाडी ग्राम पंचायत द्वितीय स्थान पर रही प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली ग्राम पंचायत के खिलाड़ियो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि स्वच्छ खेल सदभावना एवं सहयोग बढाता है उन्होंने कहा खेलने से स्वास्थ्य तंदुरस्त रहता है। वही विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ ने अन्य ग्राम पंचायतो को भी खुले में शौच मुक्त करवाने में सहयोग करे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक समन्वयक चुन्नीलाल गोदारा, आसुराम गुरलिया, बोर सरपंच जयरूप भण्डवाला, नेड़ीनाडी सरपंच जगदीश ढाका, सहायक अभियंता भैराराम बिश्नोई बीईईओ लक्ष्मण सोलंकी समेत कई लोग उपस्थित थे। संचालन बाबूलाल गौड़ व भागीरथ गोसाई ने किया।