स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान
बाड़मेर, 21 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी दिवस के मौके पर आगामी 25 सितंबर को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने समस्त जिला कलक्टरांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और प्राचार्यों से विस्तृत चर्चा कर पूरी जानकारी ली।
इस दौरान मंत्रीगण ने आह्वान किया कि रक्तदान जैसे पुनीत काम में सभी लोग को बढ-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का संकल्प पत्र भरवाया जाए और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने जिलों को टारगेट बनाकर काम करने के भी निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने मंत्रीगण को आश्वस्त किया कि वे अधिकाधिक विद्यार्थियांे को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस 25 सितम्बर को प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों के 96 केंद्रों पर स्वैछिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। आगामी महीनों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए अधिक से अधिक छात्रों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं से संकल्प पत्र डिजिटल डाटाबेस मय ब्लड गु्रप विभाग की वेबसाइट तींजकंजंण्वतह पर भी अपलोड किया जाएगा। ताकि मांग के अनुसार रक्त की आपूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान से की जा सके।