जयपुर, 3 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को गांव में ही शहरी सुविधाएं मुहैया कराई जाकर हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है।
श्री राठौड़ रविवार को चूरू तहसील के निकटवर्ती ग्राम देपालसर में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गौरव पथ एवं 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित खुर्रा निर्माण मय नाली निर्माण का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप देपालसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के दृष्टिगत 1.50 करोड़ रुपये व्यय कर गौरव पथ का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, स्ट्रीट लाईट्स, पार्क, गौरव पथ, खुर्रा निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल व श्मशान गृह की चार दीवारी, कैटल शैड का निर्माण कर गांवों को ‘‘स्मार्ट विलेज’’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गत तीन वर्षों में देपालसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3 करोड़ 86 लाख 64 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्य हुए है जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत राज्य में आगामी 5 वर्षो में गरीब एवं पात्र परिवारों के लिए 17 लाख मकान तैयार कर आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पात्र व जरूरतमंद ग्रामीण व्यक्ति श्रमिक कार्ड बनाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनान्तर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कृषक अपने खेतों में केटल शैड एवं निजी कुण्ड निर्माण के लिए अधिकाधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि गत दिनों गांव में आयोजित न्याय आपके द्वार ः राजस्व शिविर में मौके पर ही 125 पट्टे जारी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
समारोह में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि गत तीन वर्षों में देपालसर ग्राम पंचायत के श्योपुरा, मेघसर व देपालसर गांव में विकास के नये आयाम स्थापित कर ग्रामीणों को शहरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन एक जुटता एवं जागरुकता से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज कराएं। विक्रमसिंह कोटवाद ने राज्य सरकार द्वारा गांव एवं ग्रामीणों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।