हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है-सोडाला
रावणा राजपूत समाज की जिला बैठक सम्पन्न
बालोतरा – श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान बाड़मेर की जिला बैठक प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाडसिह कुण्डल के मुख्य आतिथ्य में व जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक से पूर्ण अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला ने कहा कि रावणाराजपुत समाज अब जागृत हो चुका है। यह समाज अब किसी के बहकावे में आने वाला नही है। उन्होंने युवाओं को आव्हान करते हुए नारा दिया कि हर जुल्म जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।अब समय डरने का डटकर मुकाबला करने का है। हमे हमारा हक पाने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है।सोडाला ने कहा कि आगामी समय चुनावी समय है। चुनाव के समय हमें एक मत और एक राय होकर फैसला लेना है। जो पार्टी हमे सत्ता व संगठन में भागीदारी देगा समाज उसी पार्टी को सहयोग देगा। युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाडसिह कुण्डल ने कहा कि रावणाराजपूत समाज बहुत भोला भाला समाज है 70 सालो से राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को बहुत बेवकूफ बनाकर वोट ले लिए मगर अब यह समाज किसी की बातों में आने वाला नही है।आगामी विधानसभा चुनावों में समाज 36 कोम को साथ लेकर मैदान में उतरेगा।व समय आने पर 36 कोम का साथ भी देगा।प्रदेश संगठन मंत्री गोपालसिंह जोधा ने जयपुर में समाज के छात्रावास निर्माण की महती आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय मे समाज के विकास हेतु शिक्षा बहुत जरूरी है। इस हेतु अधिक से अधिक सहयोग करे। जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि अब खड़का करने का समय आ गया है। बिना खड़का किए कोई अपनी समाज को पूछने वाला नही है। जिला महामंत्री फरससिंह पंवार ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने सभी आभार जताते हुए 24 जून को आनंदपाल की पुण्यतिथि में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की वही 23 सितम्बर को जयपुर में मेजर दलपतसिंह शेखावत का 100 वा बलिदान दिवस समारोह में बाड़मेर जिले की अधिक से अधिक भागीदारी निभाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया। बैठक का संचालन जिला युवाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार ने किया।