हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली का 99 वां बलिदान दिवस आज
जसोल- हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली का 99 वां बलिदान दिवस आज मनाया जाएगा ।
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम घांची समाज छात्रावास सिरोही में होगा । कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के 19 ब्लॉकों से 5000 समाज बंधु भाग लेंगे