बालोतरा। बुधवार को सनातन धर्म सभा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद की संयुक्त बैठक सुबह 11 बजे सैनजी महाराज मंदिर में अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बालोतरा नगर के सामूहिक रूप से गणपति विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। 2 सितंबर शनिवार को भव्य शोभायात्रा के रूप में शामिल होकर गणपति विसर्जन किया जाएगा। समिति उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान संपूर्ण शहर के सभी गणपति पांडालों से दोपहर 1 बजे हनवंत भवन से एक साथ जुलुस के साथ रवाना होकर पुराना बस स्टैंड, शास्त्री चौक, गौर का चौक में स्वागत एवं आरती के पश्चात नदी किनारे गणपति का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया जाएगा। बैठक के दौरान देवझूलनी एकादशी को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में पुरषोत्तम गोयल, पारस नौसर, मनोहर सालेचा, मुकेश गुप्ता, हितेश सोनी, मंगलाराम प्रजापत, भवानीसिंह, थानाराम सिसोदिया, राहुल अग्रवाल, जगदीश संत, गोपाल चितारा, योगेश सिंधी, राणराम पालीवाल, राजू चौधरी, रामलाल धतरवाल, पदमाराम दर्जी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।