बालोतरा को जिले की नहीं मिली सौगात...
जिले की घोषणा को लेकर बालोतरा के लोगो को थी बड़ी उम्मीद , लगी निराशा
हाथ
बालोतरा - बालोतरा को जिला बनाने को लेकर प्रदेश में पिछले 25 सालो से अलग अलग जगहों से जो मांग उठ रही थी उसको एक बार फिर निराशा हाथ लगी । पिछले कई वर्षो से चली आ रही बालोतरा को जिले बनाए जाने की मांग को कई लोगो ने प्रमुखता के साथ उठाया उसे आज एक बार फिर निराशा के साथ रहना पड़ेगा । राज्य सरकार के 4 वर्ष के पूर्ण होने पर झुंझनू में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बालोतरा के लोगो को मुख्यमंत्री राजे से नए जिलो के घोषणा की आस थी लेकिन जिले की मांग अभी और अधूरी ही रहेगी । पचपदरा में रिफायनरी की घोषणा के बाद बालोतरा को जिला बनाने का नम्बर सबसे ऊपर था । जिले की घोषणा की आस लगाए बैठे लोगो ने बालोतरा में जश्न की तैयारी कर रखी लेकिन निराशा के अलावा कोई हाथ नहीं आया ।
जिले की घोषणा को लेकर बालोतरा के लोगो को थी बड़ी उम्मीद , लगी निराशा
हाथ
बालोतरा - बालोतरा को जिला बनाने को लेकर प्रदेश में पिछले 25 सालो से अलग अलग जगहों से जो मांग उठ रही थी उसको एक बार फिर निराशा हाथ लगी । पिछले कई वर्षो से चली आ रही बालोतरा को जिले बनाए जाने की मांग को कई लोगो ने प्रमुखता के साथ उठाया उसे आज एक बार फिर निराशा के साथ रहना पड़ेगा । राज्य सरकार के 4 वर्ष के पूर्ण होने पर झुंझनू में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बालोतरा के लोगो को मुख्यमंत्री राजे से नए जिलो के घोषणा की आस थी लेकिन जिले की मांग अभी और अधूरी ही रहेगी । पचपदरा में रिफायनरी की घोषणा के बाद बालोतरा को जिला बनाने का नम्बर सबसे ऊपर था । जिले की घोषणा की आस लगाए बैठे लोगो ने बालोतरा में जश्न की तैयारी कर रखी लेकिन निराशा के अलावा कोई हाथ नहीं आया ।