14 किलो डोडा पोस्त चूर्ण व 5 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता
सिवाना- पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस टीम द्वारा कुशीप गांव में एक रहवासी ढाणी से 14 किलो डोडा पोस्त व 5 कार्टन अवैध शराब सहित एक कार को जब्त किया गया।
कार्यवाही पुलिस :- कल दिनांक 16.10.2022 को थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल मय पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल पर अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी हरीराम पुत्र श्री दुर्गाराम जाति देवासी निवासी कुशीप पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब जब्त की गई, आरोपी से पूछताछ में गांव कुशीप स्थित उसकी ढाणी पर और कुछ शराब होने की ईत्तला की तस्दीक थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल व थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना द्वारा की गई तो हरीराम की ढाणी के एक कमरे में 14 किलो डोडा पोस्त चुर्ण व 04 पेटी (192) पव्वे देशी घूमर अवैध शराब मिली जिसको जब्त कर किया गया। आरोपी हरीराम की ढाणी पर रखी मिली ै।छज्त्व् कार की तलाशी लेने पर उसमें 48 पव्वे (देशी घूमर अवैध शराब ) मिलने पर शराब मय कार को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम :-
1. श्री नाथुसिह नि0पु0 थानाधिकारी सिवाना
2. श्री जेहाराम एचसी 783
3. श्री अजय कुमार एचसी 1049
4. श्री कुलदीप सिह कानि 336
5. श्री हनुमान राम कानि 1439
6. श्री खियाराम कानि 1388