मफरूर/स्थायी वारंटी राजु भील को गिरफ्तार करने मिली सफलता
कल्याणपुर- पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान द्वारा प्रकरण संख्या 55/2022 धारा 457, 380 भादस पुलिस थाना कल्याणपुर में फरार
मफरूर/स्थायी वारंटी राजु पुत्र श्री राणाराम जाति भील उम्र 22 साल निवासी गिडा हाल निवासी
उंटों की घाटी पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर के मुखबीरी तंत्र विकसित कर वांछित मुलजिम के
संबंध में आसुचना का संकलन करते हुए मुलजिम
राजु भील को प्रकरण में बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अन्वेषण किया जा रहा ।
मुलजिम राजु भील पुलिस थाना कल्याणपुर के एक अन्य नकबजनी प्रकरण सनंख्या 107/2021 में
भी वांछित हैं ।
श्री कैलाषदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर ।
श्री भीखाराम हैड कानि 872 पुलिस थाना कल्याणपुर ।
श्री मह ेष कुमार कानि नं. 1230 पुलिस थाना कल्याणपुर।