4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर- पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानूसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन मे श्री अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर की गठित टीम द्वारा 4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानूसार श्री अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा शिवनगर बाडमेर से मुलजिम दमाराम पुत्र श्री प्रहलादराम जाति जाट उम्र 19 वर्श पैशा मजदूरी निवासी बान्दरा पुलिस थाना नागाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 04 ग्राम स्मैक बरामद कर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मुलजिम से अवैध स्मैक खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम -
1 श्री जितेन्द्र सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर बाडमेर
2. श्री दिनेश हैड कानि 1095 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
3. श्री मेहाराम हैड कानि 77 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
4. श्री दुर्गाराम हैड कानि 53 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
5. श्री वीरेन्द्र चौधरी कानि 1702 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
6. श्री लक्ष्मणराम कानि 1558 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
7. श्री अशोक कुमार कानि 1769 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
8. श्री प्रदीप कुमार कानि 1475 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
9. श्री आसुराम कानि. चालक 637 पुलिस थाना सदर बाडमेर।