*बजट 2023-24 के संबंध में प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन*
*बजट में रखा सभी वर्गों का विशेष ध्यान - विश्नोई*
*बाड़मेर जिले में विकास के नए कीर्तिमान बनेंगे*
बाडमेर, 04 मार्च। राजस्थान के बजट 2023 पर श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद के सभापति दिलीप माली भी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने राजस्थान बजट 2023-24 में बाड़मेर जिले से संबंधित गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत द्वारा ‘‘बचत-राहत-बढ़त’’ ध्येय उद्देश्य को साकार किया है। राजस्थान में बढती महंगाई को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना के तहत सभी परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी सिलेण्डर, घरेलु उपभोक्ताओं को 100 युनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त दवाईया, बेहतर चिकित्सा सुविधा, महिलाओं को रोड़वेज में 50 प्रतिशत की छुट, युवाओं को वन टाईम रजिस्ट्रेशन पश्चात परीक्षा शुल्क में छुट एवं सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्युनतम पेंशन एक हजार रूपये की घोषणा की है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढाकर पच्चीस लाख तथा दुर्घटना बीमा बढाकर दस लाख रूपये तक किया। राजस्थान शिक्षा में सुधार हेतु मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में प्रतिदिन दुध उपलब्ध करवाने के साथ कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर जिले के लिए की घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होंने कहा कि जिले में 1100 मेगावाट लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी जिसके लिए 7700 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। फागलिया, हीरा की ढाणी (गिड़ा), चवा में उप तहसील कार्यालय खोलने, जिले में ऑनलाईन परीक्षा सुविधा हेतु परीक्षा केन्द्र बनाने, विवेकानंद यूथ हॉस्टल खोलने, बाड़मेर मुख्यालय के साथ समस्त ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी खोलने, उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए गिड़ा (बायतु), गोलिया जेतमाल (नोखड़ा) में राजकीय महाविद्यालय खोलने, प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारों संकाय- कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि की सुविधा उपलब्ध करवाने, जिले में वेद विद्यालय खोलने, सिवाना में खेल स्टेडियम तथा चौहटन में खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य करवाने, जिले में बास्केटबॉल अकादमी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने, बालोतरा में यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सालय खोलने, सेड़वा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेड क्षमता बढ़ाकर 75 करने के साथ जिले के समस्त ब्लॉक पर होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके साथ उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर फुड सेफ्टी एण्ड ड्रग कंट्रोल कार्यालय एवं रोड़ सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन करने, जिले में ट्रोमा सेंटर खोलने, निर्माणाधीन चौहटन पुलिया के लिए 6.22 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। बाड़मेर मुख्यालय पर 100 महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी वर्किंग वूमंस हॉस्टल बनाने तथा गुड़ामालानी में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के साथ पचपदरा में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना की जाएगी। बाड़मेर-सिणधरी-जालौर स्टेट हाईवे पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क सुधार हेतु कार्य किए जाएंगे तथा मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के गांवों को सड़कों से जोड़ने, धोरीमना, हिल्ली बाड़मेर में लव-कुश वाटिका विकसित करने, रामसर व सिवाना में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोले जाने इत्यादि घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रेसवार्ता में अवगत करवाया।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभागीय अधिकारी तथा प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-