बाड़मेर, 25 मई। जिले मंे औद्योगिक विकास के साथ रोजगार की संभावना तलाशें। औद्योगिक विकास के लिए जमीन चिन्हित करने के साथ औद्योगिक क्षेत्रांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने वायू प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जो इकाइयांे प्रदूषण फैला रही है उनको नोटिस जारी किए जाए। उसके उपरांत भी अगर प्रदूषण की रोकथाम नहीं हो तो संबंधित औद्योगिक इकाई को सीज किया जाए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर औद्योगिक इकाइयांे से निकलने वाले अपशिष्ट को खदानांे मंे डालने के निर्देश दिए। इसके लिए खनन विभाग के अधिकारियांे को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या ने औद्योगिक क्षेत्र मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास, सड़क निर्माण एवं सफाई व्यवस्था से जुड़े मामले उठाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने रीको औद्योगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण बालोतरा के हितबद्व पक्षकारांे के तामीरांे के अवार्ड का भुगतान संबंधित पक्षकारांे को नियमानुसार करने के निर्देश दिए। इसी तरह शिव औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग को प्रस्तावित तकमीना बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कैलाश कोटडि़या ने कहा कि रिफाइनरी के मददेनजर बाड़मेर मंे पेट्रोलियम से संबंधित उद्योगांे की संभावना तलाशी जानी चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने गुड़ामालानी मंे औद्योगिक इकाइयां स्थापित नहीं करने वाले भूखंड आबंटियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बालोतरा मंे बिना अनुमति चलने वाली औद्योगिक इकाइयांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, मनोनीत सदस्य पृथ्वी चंडक, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।