Monday, 27 March 2017
केड़ली की उड़ान को तो थोड़ा और ऊँचा कर दो
किसी परिचय के मोहताज नही है ,मगनाराम ।नोखा विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गाँव केड़ली मे एक साधारण किसान परिवार मे जन्म हुआ।स्वभाव से स्वाभिमानी यह युवा बीकानेर जिले मे कई आंदोलनो का नेतृत्व कर 36 कौम का आँखो का तारा बन चुका है ।
जी हाँ !हम बात कर रहे है एक युवा जो किशन हत्याकाँड के विरोध मे हुए बीकानेर बंद के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सैकड़ो समाजबन्धुओ के साथ सड़क पर उतरकर पूलिस की लाठियों का सामना करते हुए देखा गया ।उसके तत्पश्चात नागौर के डाँगावास कस्बे के तिहरे हत्याकाँड के विरोध मे आवाज बुलन्द करते हुए अपने सैकड़ो साथियो के साथ सड़को पर उतरा । मगनाराम का कहना है कि ये घटनाएँ तब तक घटती रहेगी जब तक हम शिक्षित जागरुक और संगठित होकर सामूहिक रुप से इसके विरुध्द आवाज नही उठाएगे।हम लोग इन घटनाओ के लिए उच्च जातियो और सरकार को दोष देकर खामोश हो जाते है, पर क्या इससे हमारा उतरदायित्व खत्म हो जाता है?क्या हम कभी गौर करते है की आखिर समाज और सरकार की धुरी कौन है? गत वर्ष नोखा के डेल्टा की संस्थानिक हत्या के विरोध मे यह युवा आंदोलन का रुख अख्तियार करता हुआ नेतृत्व करता है और राजस्थान सरकार के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओ से डेल्टा के परिवार न्याय दिलाने की बेबाक बात कहता है। समाज मे स्वाभिमान से लबरेज करने के लिए उनमे जोश और जुनून को विकसित करने का काम मगनाराम कर रहे है।किसी कवि ने सच ही कहा है कि-
*मुश्किलो के दौर है,गुजर ही जाएगे*
*आज जो जख्म मिले है;कल भर ही जाएगे*
*क्यो रोये फना हो चुके पत्तो पर*
*उजड़े चमन कल सँवर ही जाएगे*
रोहित वेमुला की हत्या के विरोध मे बीकानेर संभाग से मशाल लेकर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर महापड़ाव मे शामिल होता है।
इनका कहना है कि किसी गरीब लाचार पर शोषण के विरुध्द मरते दम तक आवाज बुलन्द करता रहुँगा।युवा नेता राजेन्द्र बापेऊ ने मगनाराम को नोखा के अम्बेडकर कहकर सम्बोधित किया है। यह वही मगनाराम है जो बीकानेर संभाग के सबसे बड़े काॅलेज डूँगर महाविद्यालय मे बीए प्रथम वर्ष मे दाखिला लेता है और छात्र संघ चुनाव मे महासचिव पद पर चुनाव लड़ता है और करीब 1100 मतो से विजयी होता है ।
इनके परिवार मे पिताजी सरल स्वभाव के हैऔर खेती बाड़ी का काम करते है ।माँ गृहिणी है।चलते चलते परिवार के अन्य सदस्यो के बारे मे आपको बता दूँ कि ये तीन भाई है ।इनका एक छोटा भाई गणेशाराम केड़ली राजकीय माँगीलाल बागड़ी पीजी काॅलेज का महासचिव रह चुका है। मगनाराम की बहिन बीएससी मे पढ रही है।मगनाराम की धर्मपत्नी आरएएस परीक्षा की जयपुर मे तैयारी कर रही है।
_मगनाराम इन दिनो नोखा क्षेत्रवासियो के लिए फ्लोराईड फ्री वाटर मुवमेन्ट चला रहे है।नोखा क्षेत्र के कई संगठनो ने उन्हे इस आन्दोलन मे सहयोग देने का वादा किया_