Monday, 27 March 2017
नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित
मरीजो को मिली राहत ,
बालोतरा
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क मानसिक रोग व नशा मुक्ति जांच एवं परामर्श शिविर में 265 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर प्रभारी कांतिलाल मेहता ने बताया कि गौर का चौक स्थित निहाल क्लिनिक में आयोजित शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर के मानसिक रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी.डी. कुलवाल ने 265 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। क्लब सचिव शांतिलाल हुण्डिया ने बताया कि आयेजित शिविर में का आयोजन प्रायोजक डॉ. संतोषसिंह शिवनानी के सहयोंग से किया गया। शिविर में क्लब अध्यक्ष धनराज चौपड़ा, ओमप्रकाश बांठिया, देवेन्द्र वारडे, नरेश पुरोहित सहित स्टाफ गोपालसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्रसिंह व अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।