आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चौधरी – मुख्यमंत्री
बाड़मेर 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी को बाड़मेर के निम्बानियों की ढाणी स्थित निवास पर शोक सभा में शामिल हुईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. चौधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उन्होनें पूर्व विधायक के क्षेत्र के विकास में योगदान को याद किया।
श्रीमती राजे ने बाड़मेर के विकास में स्व. चौधरी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्होनें कहा कि उनका व्यक्तित्व सहज एवं सरल था और वे सभी जरूरतमंदों की पैरवी के लिए उनके साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र और बाड़मेर जिले को स्वर्गीय तगाराम चौधरी की कमी हमेशा खलेगी। मुख्यमंत्री ने शोक सभा में स्व. चौधरी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद उनकी पत्नी श्रीमती गवरी देवी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र श्री शिवजीराम एवं श्री चेनाराम, पुत्रवधु श्रीमती सिगरती देवी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दूसरे विश्व युद्व के साक्षी रहे 104 वर्षीय श्री अमराराम से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
श्रीमती राजे ने निम्बाणियो की ढाणी में ही स्व. तगाराम चौधरी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सी.आर. चौधरी, सांसद कर्नल श्री सोनाराम चौधरी, विधायक श्री हमीरसिंह भायल तथा श्रीमती कामिनी जिंदल, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर, यूआईटी चेयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी, महंत औंकार भारती समेत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।