पचपदरा – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों का टाका ग्राम पंचायत भगवानपुरा में 61वीं वृत्त स्तरीय कबड्डी हैंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि माननीय मदन जी प्रजापत पूर्व विधायक पचपदरा, अध्यक्षता श्रीमती रशीदा बानो प्रधान पंचायत समिति पाटोदी, पंचायत समिति सदस्य सुश्री तुमकी, जीएसएस पाटोदी अध्यक्ष घमंडाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य रोशन अली छिपा, रीछोंली सरपंच मिश्रा राम मेघवाल, समाजसेवी पाबूलाल भाटी, पूर्व सरपंच शंकरलाल रोपिया, के द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रजापत ने संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ साथ खेलो पर भी समय-समय पर ध्यान देने के लिए आह्वान खेल खेलने से हमारे शारीरिक मानसिक विकास होता है, साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। विजेता टीम को बधाई दी असफल होने वालों को निराश ना होकर निरंतर अभ्यास करने को कहा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त भामाशाहों का साफा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया पाटोदी प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा मन के हारे हार है मन के हारे जीत इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त प्रतिभाओं का आभार जताया वह ग्रामीणों की मांग पर पंचायत समिति फंड से एक कक्षा कक्ष होल बनाने की घोषणा की परेड की सलामी ली गई समापन की घोषणा पूर्व विधायक पचपदरा द्वारा की गई।