अन्नपूर्णा गोशाला में आयोजित होने वाली कथा की तैयारियां जोरों पर
कलश यात्रा के साथ शुरू होगी भागवत कथा
बालोतरा। अन्नपूर्णा गौ शाला सेेेवा समिति द्वारा विशाल संगीतमय् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं । इसको लेेेकर गौ शाला परिचर में पत्रकार वार्ता की गई पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष डूंगरचंद पंवार ने बताया कि कथा का शुभारम्भ 1 जून से होगा। कथा का समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कथा का वाचन विश्व की एकमात्र 4 लाख का सहयोग देने वाली कथा वाचिका देवी ममता ‘देवीजी’ करेगी। इस कथा में देवी ममता अपने भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा गौशाला सेवा समिति को 4 लाख रूपये का सहयोग प्रदान कर इस क्षेत्र में पहला गोहितार्थ उदाहरण पेश करेगी। कथा को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार करना शुरू कर दिया गया है।
ट्रस्ट द्वारा कथा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सातों दिन में 75 हजार के उपहार भी प्रदान करेगा। इस कथा में आने वाले श्रद्धालुओं में नर में नारायण की भावना के तहत झाड़ु निकालने वाला व जुते-चप्पल व्यवस्थित रखने वाले तक ट्रस्ट के कार्यकर्ता आयेगे। भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नये चोंच मंदिर से शुरू होकर,मालियों की बगीची, हनुवंत धर्मशाला, पुराना बस स्टेंड, डाक बंगला, माली समाज भवन, मुक्तिधाम होते हुए अन्नपूर्णा गोशाला पहुंचेगी ।उपाध्यक्ष मोहनलाल पंवार ने बताया कि कथा में वृन्दावन से अनुभवी मंच संचालन कर्ता, वृन्दावन से प्रसिद्ध संगीत मंडली, जसवन्तगढ़ की मशहुर झांकी टीम, इत्यादि विशेष प्रदर्शन रहेगा। कथा में सातवे दिन विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज सेवा प्रदान कर गोहितार्थ प्रवचन द्वारा गोभक्तों को प्रेरित करेंगे। सचिव नरेंद्र गहलोत ने बताया कि 6 जून को रात्रि में धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा जिसने कनाना श्री मठ के महंत व अंतराष्ट्रीय महामंत्री जूना अखाड़ा के परशुराम गिरी जी महाराज अपना उदबोधन देंगे। गोशाला में अंधी, निराश्रित, दुर्घटना घटित गायों व बछड़ों की सेवा की जाती हैं । भागवत कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा में अधिक से अधिक लोगो की जोड़ना हैं । व्यवस्थापक गौतम गहलोत ने बताया कि भागवत कथा के समापन की पूर्व संध्या पर एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा । जिसमे राष्ट्रवादी भजन गायक बालोतरा के लाडले प्रकाश माली गौ माता की करुण पुकार के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे । कथा को लेकर समिति के बालकृष्ण अग्रवाल, अनिल चितारा, अयोध्याप्रसाद गोयल, मुकेश पंवार, गोपाल पंवार, धूड़ाराम टांक, लीलाराम जनक गहलोत , अशोक गहलोत, कमलकिशोर रांकावत, सत्यनारायण पोदार सहित कार्यकर्त्ता लगे हुए हैं ।