मारपीट व जाति सूचक शब्दों अपमानित करने का क्रोस मामला दर्ज
गम्भीर घायल को किया जोधपुर रेफर
बालोतरा। थानान्तर्गत मेवानगर गांव में ानीज विभाग के रॉयल्टी ठेकेदार के नाकेदार व ग्रामीणों के बीच मारपीट को लेकर क्रोस मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रकाश पुत्र रायचंद जाति जाट निवासी लालाप नागौर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मै गणपति एसोसिएट मैसेनरी स्टोन के ठेके पर नाकेदार पर पर मेवानगर में कार्यरत हू। सोमवार को सुबह नाके पर रॉयल्टी वसूली का कार्य कर रहा था। उस समय चैनाराम व भीमाराम पुत्र रामाराम, कानाराम पुत्र खीमाराम सहित अन्य लोगों ने एकराय होकर रायल्टी के पैसे लुटने को लेकर लाठियों व लोहे के सरिये से खेराजराम के साथ मारपीट की तथा रॉयल्टी के 12 हजार रूपये लुट लिए व रॉयल्टी बुक फाड ली। मारपीट में गंभीर घायल खेराजराम को उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
वहीं दुसरी तरफ भीमाराम पुत्र रामाराम जाति भील निवासी मेवानगर ने रिपोर्ट में बताया कि मेेेरे पिताजी के नाम से मेवानगर में मैसनरी स्टोन की लीज है। मैसन स्टोन की रॉयल्टी वसुलने का ठेका गणपति एसोसिएट के नाम से है। लेकिन ठेकेदार के नाकेदारों द्वारा खनिज विभाग के नियमों का उलघन कर वाहनों बिना वजन करवाये व बिना रसीद के रायल्टी वसुल नहीं कर सकते है। सोमवार को मेरा टेक्टर खान से भरकर रायल्टी नाके आया तो वहां खडे नाकेदार खेराजराम व प्रकाश व अन्य 10 लोग खडे थे। टेक्टर के आगे खडे होकर ड्राईवर रावतराम को नीचे उतारा तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर ड्राईवर की जेब से 2500 रूपये सीन लिए। पुलिस ने क्रोस मामला दर्ज कर जांच शुरू की।