होली का पर्व सभी धर्मों के लोगो के साथ मनाए – महंत परशुराम गिरी
प्रेस क्लब संस्थान का आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह
बालोतरा – निकटवर्ती कनाना मे स्तिथ नागेश्वर मठ मे बालोतरा प्रेस क्लब संस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह श्री पंचदशनाम जूना अखाडा़ हरिद्वार के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री, श्री नागेश्वर मठ कनाना व श्री गणेश आश्रम रामपुरा के गादीपति श्री महंत परशुरामगिरि महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया । महंत ने पत्रकारो के साथ फूलों से होली खेलते हुए शुभकामनाए दी।
इस मौके पर श्री महंत परशुराम गिरी महाराज ने कहा कि होली उत्साह व उमंग का पर्व है ओर इस पर्व को भाई चारे से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली के पर्व के दौरान अनेक जगहों से शराब पीने के बाद लड़ाई की घटनाएं सामने आती है जो होली के रंग मे भंग का कार्य करती है। महंत ने कहा कि मीडिया देश मे सच्चे प्रहरी के रूप में काम कर रहे है ।
उन्होंने कहा कि नशे की लत से दूर रहने व समस्त व्यसनों को त्यागकर स्वस्थ समाज के निर्माण मे भागीदार बनने का आव्हान किया। परशुराम गिरी महाराज ने कहा कि होली पर कृत्रिम रंगो के इस्तमाल करने से बचे ओर संभव हो सके तो गौ माता के गोबर से होली खेले जिससे त्वचा को नुकसान नही पहुचेगा ओर वातावरण की भी शुद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सभी धर्म एक-दूसरे के पूरक है। सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारा कायम रखते हुये सौर्हादपूरण वातावरण में रंगों का पर्व होली मनाये। उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यसनों में लिप्त युवा पीढी़ को व्यसन मुक्त जीवन जीने सीख देते हुये समाज निर्माण में भागीदारी निभाने का आव्हान किया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष कुंपाराम पंवार , ओमप्रकाश प्रजापत , भरत वैष्णव , थानाराम माली , अशोक सुंदेशा , करनाराम मांजू , बंशीलाल चौधरी , रामस्वरूप , सुरेश सुंदेशा , राजू बेनीवाल ,सदाशिव सलुंदिया , महंत चन्दनगिरी , मोहनसिंह ,केवलराम , द्वारकादास , मूलाराम , ओमप्रकाश दवे , नरसिंगदान, फूसाराम सहित ग्रामीण उपस्तिथ थे ।
फ़ोटो केप्शन
बालोतरा – महंत के साथ होली खेलते पत्रकार ।