बालोतरा – ब्लॉक के प्रारम्भिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक द्वितीय वाक पीठ का समापन राजस्व मन्त्री अमराराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । समापन कार्यक्रम में सरपंच सरोज पटेल ,विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी व जिला प्रकोष्ठ अधिकारी गुमानाराम जाखड़ भी उपस्तिथ हुए । मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नवीन शिक्षा नीति के साथ ग्रामीण आंचल में बालिकाओ को प्रेरित कर शिक्षा से अधिक से अधिक जोड़ा जाए। विकास अधिकारी सांवलराम ने गुणात्मक शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा को चुनौती मानते हुए बिना भय के परीक्षाओ हेतु तैयार करे।
गुमाना राम जाखड़ ने शिक्षको को कर्तव्य निष्ठ होकर अपने दायित्व कर निडर होकर कार्य करे। बीईईओ दयाराम पटेल ने अध्यापको के वेतन, सर्विस बुक एवम विद्यालय के समस्त बालको को आधार से जोड़ने की बात कही। सरपंच सरोज पटले ने कहा कि किटनोद में बालिका शिक्षा एव विद्यालय बैठकों में माताओ को अधिक भागीदारी निभावे। सचिव जेहराराम चौधरी ने गतिविधियों आधारित शिक्षण व विद्यालय विकास योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।बिजलसिंह राव ने एसआई क्यू आई के बारे मे जानकारी दी गई। वाक पीठ अध्यक्ष लाधाराम गोदारा ने आयोजक व ग्रामीणों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज सेवी शंकरराम प्रजापत, दानाराम चौधरी अखाराम, हनुमानाराम, विशनाराम, गामीण सहित आयोजन सचिव श्याम बिहारी मीणा, पारसराम माली,माया, गोविन्दराम माली, वालाराम चौधरी,विशनाराम,तिलोकाराम,जयसिं