बालोतरा ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल जसोल द्वारा कस्बे में स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य कांतिलाल ढेलड़िया, तेयुप अध्यक्ष महेंद्र गांधीमेहता, मंत्री दिनेश वडेरा, अभातेयुप समिति सदस्य तरुण भंसाली,तेयुप उपाध्यक्ष जितेंद्र मंडोतर, किशोर मंडल सयोंजक रौनक भंसाली एवं सह सयोंजक अजय तातेड़ के देख रेख में स्वच्छता अभियान का सुभारम्भ किया गया।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल जसोल द्वारा कस्बे में स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य कांतिलाल ढेलड़िया, तेयुप अध्यक्ष महेंद्र गांधीमेहता, मंत्री दिनेश वडेरा, अभातेयुप समिति सदस्य तरुण भंसाली,तेयुप उपाध्यक्ष जितेंद्र मंडोतर, किशोर मंडल सयोंजक रौनक भंसाली एवं सह सयोंजक अजय तातेड़ के देख रेख में स्वच्छता अभियान का सुभारम्भ किया गया।
रविवार को प्रातः 9 बजे मैन बाजार में सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी तरह और सार्वजनिक स्थानों पर भी किशोर मंडल के सदस्यों ने सफाई की और स्वछता का संदेश दिया। तेरापंथ किशोर मंडल जसोल द्वारा राजकीय कोठारी हॉस्पिटल, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, तेरापंथ भवन नाकोड़ा रोड़ के सामने, तिलवाड़ा रोड, मुख्य बस स्टैंड जसोल एवं मुख्य मार्गो पर डिब्बे भेंट किये । इस अवसर पर हेमन्त मेहता, संजय संकलेचा, आशीष मेहता,आकाश भंसाली, नितिन मांडोत, मानव बुरड़, देव बुरड़, ऋषभ बुरड़, अभय छाजेड़ सहित कई किशोर मंडल के सदस्य उपस्तिथ थे।