मेघवाल युवा विकास समिति की बैठक आयोजित
बालोता। मेघवाल युवा विकास समिति उपखण्ड बालोतरा की एक दिवसीय बैठक का आयोजन श्री श्री 108 परमांनद जी महाराज समाधि स्थल पर उपखण्ड अध्यक्ष भलाराम राठौड़ की अध्यक्षता मे रखी गई।
बालोता। मेघवाल युवा विकास समिति उपखण्ड बालोतरा की एक दिवसीय बैठक का आयोजन श्री श्री 108 परमांनद जी महाराज समाधि स्थल पर उपखण्ड अध्यक्ष भलाराम राठौड़ की अध्यक्षता मे रखी गई।
मिडिया प्रभारी हीराराम सेजू ने बताया कि मेघवाल युवा विकास समिति कि बैठक मे अहम मुद्दा कि बालोतरा उपखण्ड के सभी गावो की कार्यकारिणी का गठन करना। बालिका शिक्षा को बढावा देना। सहित निम मुद्दो पर विचार विर्मश किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विजय नामा एश्याम डॉंगीएघेवरराम जोगसन,मगराज जयपाल,गजेन्द्र जोगसन,बाबुलाल वरिया,कबीराराम बोस,रावत राजा,रामाराम वरिया,जोराराम ड़ागी,नृसिंह परमार,तरुण ब्रजवाल,जगदीश,सहित मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे ।