राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का जन्मदिन मनाया गया।
बालोतरा – श्री चम्पालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बांठिया एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वप्रथम विश्वविख्यात नाकोड़ा मंदिर, ब्रह्मधाम खेड़ मंदिर, आशापुरा माता मंदिर में पूजा अर्चना की व इस अवसर पर भा.ज.पा नेता एवं ट्रस्ट अधयक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि श्री गुलाब चन्द जी कटारिया के जन्मदिन के अवसर पर सभी मंदिरों में गृहमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ रहे एवं राजस्थान राज्य व राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक ऊर्जा से कार्य करते रहे।
गुलाब चंद कटारिया जी ने हमेशा न्याय से वंचित लोगो को न्याय दिलवाने के कार्य किये है। वे हमेशा कमजोर वर्ग के हक के लिए कार्य करते हुए आये है।बांठिया ने कहा ये हमारा सौभाग्य है कि श्री कटारिया श्री चम्पालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक है उनके साथ रहकर उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती रहती है।
इस अवसर पर गोशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया।इस अवसर पर बालोतरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल सुथार पार्षद पुष्पराज अनिल जैन , रइशदान चारण , रूपाराम सुथार , मालमसिंह , भीखदान चारण , पुजारी प्रकाश , गुमानसिंह , जगदीश खारवाल , गंगाराम पुनिया , मालाराम , अमरसिंह खेतसिंह दुदवा , सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।