अध्यापक विद्यालय के बजाय खेल रहे कबड्डी, कैसे बने बच्चो का भविष्य
धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र की खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायतों के मध्य खेले गए कबड्डी मैच में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवमंदिर में कार्यरत अध्यापक रामगोपाल जांगू विद्यालय के बजाय खेल मैदान में बीईईओ की नजरों के सामने कबड्डी खेलते नजर आए बुधवार को पूरे दिन चली प्रतियोगिता में विद्यालय समय के दौरान विद्यालय नही जाकर नेड़ीनाडी टीम की ओर से कबड्डी खेलते रहे उधर विद्यालय में छात्र अपने शिक्षक का इंतजार करते रहे
मेने कोई आदेश जारी नही किया हैं यदि विद्यालय समय मे प्रतियोगिता में खेलने आया हैं तो विकास अधिकारी ने उनकी उपस्तिथि दी होगी
लक्ष्मण सोलंकी, बीईईओ धोरीमन्ना
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका के लिए सिर्फ शारीरिक शिक्षकों को बुलाया था बाकी मेरी जानकारी में नही हैं
नरेंद्र सोऊ, विकास अधिकारी धोरीमन्ना