ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को चूरू जिले के राजकीय डी.बी. अस्पताल चूरू में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्तछता के प्रति जागरुक होकर घर, गली एवं शहर को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लेकर कार्य करने की महत्ती आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जे.एन. खत्री, विक्रमसिंह कोटवाद, बसंत शर्मा, सुरेश प्रजापत, धनराज सैनी, सुरेश सारस्वत, अशोक जोगी, दीनदयाल सैनी, जनप्रतिनिधि, चिकित्साकर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
स्वच्छता कार्यक्रम ः- ग्रामीण विकास मंत्री ने चूरू शहर के सफेद घंटाघर क्षेत्रा में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों के साथ साफ-सफाई कार्यक्रम में भाग लिया।
वृक्षारोपण ः- इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री ने शहर की राजकीय गोयनका स्कूल के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल एवं शीशम का पौधारोपण किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थानों के पदाधिकारियों सहित आमजन ने पौधारोपण किया। —
स्वच्छता ही सेवा अभियान आमजन स्वच्छता के महत्व को जीवन में अंगीकार करें -ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
जयपुर, 17 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन स्वच्छता को जीवन में अंगीकार करें ताकि स्वस्थ तन-मन के साथ स्वच्छ समाज व देश स्वच्छ बन सके।