मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए केरोसीन आवंटन के निर्देश
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में मौसमी एवंजलजनित बीमारियों की रोकथाम एवंनियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्यविभाग की मांग के आधार पर सार्वजनिकवितरण प्रणाली के तहत वांछित केरोसीनवितरण व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की गईहै। संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिविभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिवप्रीति माथुर ने आंवटन आदेश जारी करसंबंधित जिला कलक्टर्स एवं जिला रसदअधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवंटनके अनुरूप केरोसीन 25.20 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्यविभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चितकरावें।
इस