उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायकरिटर्निग अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचनअधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते नेराजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 केनियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे काप्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे केरिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिएरिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निगअधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारीकिए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायतसमिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवंतहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति केनिर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंडमजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार,बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रसंख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतराएवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशःरिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निगअधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निगअधिकारी एवं सहायक रिटर्निगअधिकारियांे को निर्वाचन आयोग केनिर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरानचुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिएगए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधितपंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नामनिर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने केलिए निर्देशित किया गया है।