जसोल – शिव विधायक मेजर मानवेन्द्र सिंह पहुंचे अपने पैतृक गांव जसोल , माता रानी भटियाणी के दर्शन कर पूर्व सरपंच व् रावणा राजपूत समाज जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान के यहां पहुंचे यहां विधायक महोदय ने ईश्वर सिंह चौहान को उनके भाई के निधन पर सांत्वना दी इस अवसर पर माणक गहलोत, विक्रम सिंह राठौड़, चैन सिंह भाटी तिलवाड़ा,बाबूसिंह भाटी, जबरसिंह तिलवाड़ा, मोहनसिंह चौहान आदि उपस्थित।