साधारण जीवन शैली वाले शख्स के रूप में पहचाने जाने वाले शेखावत का जन्म 3 October 1967 को सीकर जिले में हुआ था| पिता के सरकारी सेवा में होने के कारण इनकी प्रारंभिक शिक्षा कई जगहों पर हुई| उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से दर्शनशास्त्र में एम.फिल और MA की डिग्री हासिल की|
शेखावत को भारतीय संसद में अच्छा वक्ता और अच्छी बहस करने वाले के रूप में जाना जाता है| शेखावत व् भाजपा किसान विंग के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा किसान मोर्चा में विभिन्न पदों को संभाला है| 1992 में ABVP के बैनर तले JNVU के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में भी शेखावत चुने गए| जोधपुर सासद शेखावत ने विश्वविद्यालय के इतिहास में दर्ज सबसे ज्यादा मार्जिन से चुनाव जीता था| एमपी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक जोधपुर हवाई अड्डे का विस्तार रहा है|
गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाए जाने के बाद परिजनों में भी खुशी का माहौल है। सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के शास्त्री नगर स्थित आवास पर कई प्रशंसक पहुँचे और उन्होंने परिजनों को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। मंत्री बनने की सूचना मिलने के बाद सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की #पत्नी नोनद कवर ने इसे खुशी का पल बताया और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरी जिम्मेदारी से पूरी करेंगे।
जोधपुर सांसद शेखावत को भी मोदी कैबिनेट में मिली जगह बने कृषि राज्य मंत्री
मोदी कैबिनेट का कुछ देर पूर्व विस्तार हुआ है, जिसमें एक नाम है राजस्थान से जोधपुर सांसद #गजेंद्र सिंह शेखावत जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिली है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को जगह मिलने के बाद जोधपुर में जश्न का माहौल है।