जसोल – देवझुलनी एकादशी पर नरबदेश्वर तालाब किनारे रहा मेले सा रहा माहौल , कस्बे के विभिन्न मंदिर से भगवान ठाकुर जी रेवाड़ी को मुख्य मार्गो से होते हुए तालाब ले जाया गया जँहा भगवान को झुलाया गया । पूजा व् आरती कर पुनः मंदिर पहुंची , लोगो ने बड़ी उत्सुकता के साथ स्वागत किया ।वही तालाब में गणपति विसर्जन की भी बड़ी धूम रही बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम उमडा ।