जयपुर, एक सितम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिये संचालित पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन (नवीन) छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन अब 30 सितम्बर 2017 तक किया जा सकेगा।
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के उप निदेशक श्री पंकज प्रभाकर ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र विभागीय वेबसाइट www.minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में अपलोड करना आवश्यक है।
—