जयपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार को राजस्थान के पैरा ओलंपियन गोल्ड मेडल विजेता श्री देवेन्द्र झांझरिया को देश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार स्वरूप श्री झांझरिया को साढे़ सात लाख रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। राजस्थान के चूरू जिले के श्री झांझरिया द्वारा पहला स्वर्ण पदक 2004 में एथेंस में आयोजित पैरा ओलंपिक में जीता और फिर रियो पैरा ओलंपिक 2016 में दूसरा स्वर्ण पदक जीता। श्री झांझरिया पहले भारतीय पैरा ओलंपियन है जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिला है। श्री झांझरिया ने देश सहित राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।