खेल दिवस पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएँ
जसोल – पढ़ाई के साथ खेल भी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है ये विचार श्री एस.इन. वोहरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए प्राचार्य माणकचंद कच्छवाह ने व्यक्त किए
उत्सव प्रभारी नेनाराम सुथार ने बताया कि विद्यालय इस अवसर पर निबंध, चार्ट, कविता पाठ, भाषण सहित अनेक प्रतियोगिताओं एवम खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया इस अवसर पर कक्षा 11 व 10 के बीच कब्बडी प्रतियोगिता का मैच आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 11 विजेता रही एवम निबंध प्रतियोगिता में गणपत कुमार प्रथम, आरती शर्मा द्वितीय, चार्ट प्रतियोगिता में रणजीत कुमार प्रथम, ललित कुमार द्वितीय, कविता पाठ में ओमप्रकाश प्रथम व भीमाराम द्वितीय स्थान पर रहे
विजेता खिलाड़ियों को खेलप्रभारी हरीश शर्मा द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जसोल के बास्केटबॉल खिलाड़ी हरचंद सोलंकी को जसोल खेल रत्न अवार्ड से प्राचार्य माणक चंद कच्छवाह द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर सूरजप्रकाश सोनी, चंदनसिंह चांदेसरा, जगदीश गोस्वामी, आसुराम मेघवंशी, अजयसिंह, महेंद्र वर्मा, सुमन, नीतू, प्रिया, जसोदा, ओमप्रकाश आर्य, अशोक मालवीय , दलपतसिंह चौहान आदि शिक्षक सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे
इसी तरह अमरपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी खेल दिवस मनाया गया प्रधानाध्यापक लाधाराम गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर कब्बडी, खो-खो, सहित एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक प्रतापसिंह राव, एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार, मालम सिंह चंपावत, बीना चौधरी, दमिता दारा, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे