आरटीआई कार्यकर्त्ता द्वारा राशन डीलर के घोटाले का खुलासा किये जाने के बाद राशन डीलर ने आरटीआई कार्यकर्त्ता रानी दान रावल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।।इसकी शिकायत रावल ने दो दिन पहले पुलिस को की थी लेकिन पुलिस ने राशन डीलर से साठ गांठ कर कोई कार्यवाही नहीं की।
वार्ड नम्बर 22 के राशन डीलर ने किया लाखो रूपए की सरकारी उचित मूल्य की सामग्री का गबन किया है। राशन डीलर चम्पालाल घांची ने
गांव के लोगो के नाम से शहर में अपनी दुकान से रसद सामग्री उठा ली। मामले को आरटीआई कार्यकर्त्ता रानी दान रावल ने उजागर किया है। शिकायतों के बावजूद रसद विभाग ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की है। आरटीआई कार्यकर्ता व् राशन डीलर के बीच में हुए वार्तालाप का ऑडियो भी वायरल हुआ था ।
आज मीडिया द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाने पर पुलिस ने राशन डीलर चम्पालाल घांची को गिरफ्तार किया है।