जयपुर, 25 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उदयपुर यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जनसभा स्थल खेलगांव पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां बन रहे हेलीपेड, सभा स्थल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश प्रभारी अधिकारियों को दिए। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।