62 वी ब्लॉक स्तरीय खो खो वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ
सांभरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंपा बेरी के प्रांगण में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य अतिथि ओर बायतु विधायक कैलाश चौधरी की अद्यक्षता में आयोजित हुआ सांसद ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं शील्ड देकर समानित किया खो खो में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुम्बनियो की ढाणी विजेता बनी तो वालीबाल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखनियो की ढाणी को विजेता बनी मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को निरन्तर मेहनत कर खेल और पढाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया वही बायतु विधायक ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के इस युग में लगातार सतर्क रह कर मंजिल प्राप्त करने की सीख दी समारोह के विषिश्ट अतिथि नखत सिंह कालेवा बालाराम जी मूढ़ कल्याणसिंह जी गोपड़ी समाजसेवी एवं पूर्व जाट नव युवक मंडल अध्यक्ष खेराज राम हुड्डा सांभरा सरपंच गुमानसिंह राठौड़ लक्ष्मण जी बलियारा मगाराम जी पूनिया beo पाटोदी एवम ग्रामीण मौजूद थे प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले भामाशाहों का साफा पहना कर सम्मान किया गया विद्यालय का प्रति वेदन नारायणलाल कुमावत प्रधायनपक द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में चोखाराम विरमाराम कमल सिंह आदि मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन गोविन्द प्रजापत और हुक्माराम भाटी ने किया
सांभरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंपा बेरी के प्रांगण में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य अतिथि ओर बायतु विधायक कैलाश चौधरी की अद्यक्षता में आयोजित हुआ सांसद ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं शील्ड देकर समानित किया खो खो में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुम्बनियो की ढाणी विजेता बनी तो वालीबाल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखनियो की ढाणी को विजेता बनी मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को निरन्तर मेहनत कर खेल और पढाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया वही बायतु विधायक ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के इस युग में लगातार सतर्क रह कर मंजिल प्राप्त करने की सीख दी समारोह के विषिश्ट अतिथि नखत सिंह कालेवा बालाराम जी मूढ़ कल्याणसिंह जी गोपड़ी समाजसेवी एवं पूर्व जाट नव युवक मंडल अध्यक्ष खेराज राम हुड्डा सांभरा सरपंच गुमानसिंह राठौड़ लक्ष्मण जी बलियारा मगाराम जी पूनिया beo पाटोदी एवम ग्रामीण मौजूद थे प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले भामाशाहों का साफा पहना कर सम्मान किया गया विद्यालय का प्रति वेदन नारायणलाल कुमावत प्रधायनपक द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में चोखाराम विरमाराम कमल सिंह आदि मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन गोविन्द प्रजापत और हुक्माराम भाटी ने किया