बालोतरा !
बिठुजा बाबा रामदेव पैदल यात्रियों की सेवार्थ घांची समाज रॉयल ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित चल कैंटीन की सेवा का लाभ लेते हुए बिठुजा जाने वाले यात्री , रॉयल ग्रुप अध्यक्ष तुलसाराम भाटी ,सुजाराम गहलोत निम्बाराम बोराणा, धनराज गहलोत गोविंद गहलोत रावताराम भाटी नरेश परिहार राणाराम परिहार ,वह गौरव गहलोत,गौतम राठौड़ आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।