राम जन्मभूमि न्यास आयोध्या अध्यक्ष
का बालोतरा आगमन पे स्वागत
श्री राम जन्मभूमि न्यास आयोध्या अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का शनिवार संध्या के समय
सुरक्षा बलों व अन्य साधु सन्तों व महंतो के साथ आगमन हुआ
का बालोतरा आगमन पे स्वागत
श्री राम जन्मभूमि न्यास आयोध्या अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का शनिवार संध्या के समय
सुरक्षा बलों व अन्य साधु सन्तों व महंतो के साथ आगमन हुआ
दौलत आर प्रजापत ने बताया कि नगर के द्वितीय रेलवे फाटक के समीप
हनवंत भवन पे शनिवार संध्या के समय श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आगमन को लेकर भक्त भाविकों द्वारा पुष्पों व फूल मालाओं द्वारा स्वागत हुआ ,इससे पूर्व शनिवार को श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने जागसा गांव श्री रामदास जी महाराज की वर्षी कार्यक्रम में पहुंचे जागसा गांव रामदास जी महाराज की वर्षी को लेकर नृत्य गोपालदासजी महारज ने भक्तो को प्रवचन दिए वहां महारज के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा सत्संग व भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ बालोतरा आगमन पे हनवंत भवन पे नंदलाल ,लुणचंद ,डिडवानिया, सतीशचन्द अग्रवाल,अशोक रंगवाला,जुगलकिशोर सिंघल,रामचन्द्र सिंघल, राजेन्द्र सास्वत,मगराज जिंदल,नरेश शर्मा,जीवनजी रंगवाला, सहित कई प्रबुद्ध जन ने महंत का स्वागत किया