जयपुर, 6 अगस्त। केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राजस्थान कौशल विकास के क्षेत्र में देशभर में सबसे बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल और योग्यता का विकास करना शिक्षा के विकास जितना ही महत्वपूर्ण है।
श्री रूडी रविवार को राज्य सरकार एवं जेम्स एज्युकेशन के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय फेस्टिवल ऑफ एज्यूकेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः ‘द क्रिटिकेलिटी ऑफ स्किल डवलपमेंट एंड वोकेशनल ट्रेनिंग इन इंडिया’ के प्रोव्यू सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास में कन्वर्जन के क्षेत्र में देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से त्यौंहार देखें लेकिन शिक्षा का भी त्यौंहार मनाया जा सकता है, ऎसी कल्पना नहीं की थी। उन्होंने फेस्टिवल ऑफ एज्युकेशन के आयोजन के लिए श्रीमती राजे को बधाई दी।
श्री रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश का युवा हुनरमंद तथा रोजगारपरक बनें इस दिशा में प्रधानमंत्री देश में 68 वर्ष अन्तराल के बाद पहली बार पृथक रूप में केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने बताया कि नीति निर्धारकों द्वारा समय के साथ- साथ शिक्षा को कौशल विकास के साथ जोड़ा गया है। इसी का परिणाम है कि अब आईटीआई प्रशिक्षणरत युवा भी 10 वीं 12 वीं पास युवा के समकक्ष माना जाता है ऎसे में उसके लिए रोजगार के नए अवसर खुल गए है।
उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए शिक्षा के साथ- साथ कौशल को भी साथ लेकर चलना जरुरी है। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण के विभिन्न उदाहरणों पर जोर देते हुए कहा कि कई देशों में युवाओं के हुनर को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है जिनसे उन देशों की विकास दर लगातार बढ़ रही है। ऎसे में हमारे देश में भी युवाओं को हुनरमंद बनाना जरुरी है।
केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के साथ पार्टनरशिप की गई है। इसके तहत भारतीय सेना से सेवानिवृत होने वाले फौजियों को प्रशिक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर श्री रुडी द्वारा कौशल विकास में प्रशिक्षणरत युवाओं को पुरुस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न गणमान्य लोग तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मौजूद थे।