रिपोर्ट – गणपत भंसाली सूरत
सादगी पसन्द, सरलतम व्यक्तित्व के धनी श्री वैंकया नायडू के उपराष्ट्रपति के रूप में विजयी पताका फहराने पर बधाइयाँ
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सूरत – देश के 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में विजयी पताका फहराने वाले, सरल, एंव सादगी पसन्द व्यक्तिव के धनी श्री वैंकेया नायडू को अनन्त बधाइयाँ एंव ढेरों शुभकामनाएं, श्री नायडू को जब हम हमारे GRP media publication group, Surat के संस्थापक श्री राजेश माहेश्वरी, श्री पंकज बूब तथा मेंने स्वयं ने वर्ष 2014 में दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की तो उन्हें शपथ ग्रहण करने के पश्चात प्रथम मीटिंग में जाने की जल्दी थी, उसके बावजूद हमारे GRP प्रकाशन ग्रुप द्वारा प्रकाशित ‘CM to PM श्री नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन किया ।