बालोतरा – विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत शुकवार को सुबह राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में चिकित्सालय व प्रशासन एवं लँनेर व्हील क्लब बालोतरा के सयुंक्त तत्वाधान में महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपखण्ड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराजसिंह डॉ कमल मूंदड़ा उमाराम पटेल मदन जीनगर श्रीमती अमनी छगन गहलोत अमृतदास सन्त एव इनर व्हील क्लब की श्रीमती उमा मूंदड़ा श्रीमती राजकुमारी खत्री ,श्रीमती चित्र दवे एवम अन्य सदस्या मौजूद रहे।